Uttarakhand: निकाय चुनाव को लेकर नगर निगमो नगर पालिकाओ और नगर पंचायत की आरक्षण सूची जारी, रुड़की और हरिद्वार नगर निगम सीट महिला के लिए आरक्षित
निकाय चुनाव को लेकर नगर निगमो, नगर पालिकाओ और नगर पंचायत की आरक्षण सूची जारी, रुड़की और हरिद्वार नगर निगम सीट महिला के लिए आरक्षित
रुड़की l उत्तराखंड शासन के शहरी विकास अनुभाग के सचिव गौरव कुमार के द्वारा उत्तराखंड के नगर निगम और नगर पंचायत की आरक्षित सूची जारी कर दी गई है जिसमें रुड़की नगर निगम सीट महिला जबकि हरिद्वार नगर निगम सीट अन्य पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है l नगर पालिकाओं की बात की जाए तो मंगलौर नगर पालिका सीट अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित की गई है l लक्सर नगर पालिका सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है l वही शिवालिक नगर नगर पालिका सीट को अनारक्षित रखा गया है l नगर पंचायत लंढोरा, इमली खेड़ा, पाडली गुर्जर और रामपुर नगर पंचायत सीटों को अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है जबकि ढंडेरा नगर पंचायत सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया हैl इसके साथ ही भगवानपुर, झबरेड़ा और पिरान कलियर नगर पंचायत सीट को अनारक्षित रखा गया है l इससे कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है l