Roorkee: नेहरू स्टेडियम में रूद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनाई यज्ञशाला में अचानक लगी आग, देखें वीडियो…..
रुड़की। नगर के नेहरू स्टेडियम में रुद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला संदिग्ध परिस्थितियों में धूं धूं कर जल उठी। आग लगने की सूचना अग्निशमन को दी गई सूचना पर पहुंची पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई बताया गया है कि लगी आपसे कुछ मोबाइल व सामान जलकर राख हुआ हैl
आपको बताने की रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रुद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। नौ से पंद्रह दिसंबर तक चलने वाले आयोजन का आज पांचवां दिन था। शाम के समय पूजन के बाद जब सब लोग वापस चले गए। एक दो ब्राह्मण यज्ञशाला में विश्राम कर रहे थे तभी अचानक उस यज्ञ शाला में आग लग गई। आग लगते देख स्टेडियम में मौजूद लोग उसकी ओर भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। वहीं आग लगने के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही आयोजकों का कहना है कि रात में दूसरी यज्ञशाला का निर्माण कर पूजन विधिवत शुरू होगा।