रुड़की l भगवानपुर में तैनात नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता द्वारा आज उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय व कई विभागों जांच की गईl और वहां की रिपोर्ट तैयार कर उप जिला अधिकारी भगवानपुर को सौंप दी है l
आज सुबह नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता सबसे पहले बहुउद्देशिय साधन सहकारी समिति हबीबपुर नवादा कार्यालय संघ कार्यालय छागा माजरी पहुंचेl जहां एक कर्मचारी मनोज चौहान अनुपस्थित पाए गएl उसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में उपस्थिति की जांच की
फिर बाल विकास परियोजना कार्यालय भगवानपुर में पहुंचे उन्होंने जांच की तो श्रीमती अंशु सैनी, रूबी सैनी, पूनम रानी, अनीता देवी, बबीता रानी अनुपस्थित पाई गईl इसके उपरांत अनिल गुप्ता नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे में गई जमीन पर मुआवजा न मिलने की शिकायत पर बिहारीगढ़ आरंगजेबपुर पहुंचे l ग्राम औरंगजेबपुर में NHAI व SLAO के साथ N.H की पैमाइश करते हुए मामले की जानकारी लेने के साथ ही सभी रिपोर्ट तैयार कर उप जिलाधिकारी भगवानपुर को सौंप दी हैl