Mystery: आवारा कुत्तों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर भारी पड़ी संस्था, क्षेत्रवासियों ने संस्था पर लगाया वार्ड की महिलाओं से मारपीट करने का आरोप

Mystery:
आवारा कुत्तों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर भारी पड़ी संस्था, क्षेत्रवासियों ने संस्था पर लगाया वार्ड की महिलाओं से मारपीट करने का आरोप रुड़की l सिविल लाइन कोतवाली स्थित सोलानीपुरम क्षेत्र के लोगों लंबे समय से कुत्तों के आतंक से परेशान थे जिस पर सोलानीपुरम के अनेक लोगों द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत कर क्षेत्र से कुत्ते हटाने की मांग की गई थीl क्षेत्र वासियों की शिकायत पर शासन द्वारा रुड़की नगर निगम को आदेशित कर सोलानीपुरम से कुत्ते पकड़ने के लिए कहा गया था जिसपर नगर निगम की टीम पिंजरा लेकर सोलानीपुरम पहुंची तो वहां सॉलिड अंब्रेला द एनिमल केयर संस्था कि युवतिया पहुंच गई और उन्होंने वहां से कुत्ते पकड़ने विरोध कर दियाl
Mystery:
जिसपर कॉलोनी वासी और संस्था के लोगों में कहासुनी हो गईl कॉलोनी वासियों का आरोप है कि सॉलिड अंब्रेला द एनिमल केयर संस्था की लोगों द्वारा बाहर के लोगों को बुलाकर गाली गलौज के साथ ही मारपीट की गई हैl दोनों पक्ष मामले को लेकर कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे यहां पर भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी चलती रहीl वही इस मामले में जब वहां के पार्षद रमेश जोशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 4 वर्षों से क्षेत्र में कुत्तों का आतंक था l कुत्तों के द्वारा लगभग 4 दर्जन लोगों को अपना निशाना बनाया गया थाl
Mystery:
इसी बात से क्षेत्रवासी परेशान थे और उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी जिस पर नगर निगम की टीम आज पिंजरा लेकर सोलानीपुरम पहुंची थी लेकिन संस्था के सदस्यों ने पहुंच जहां सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई वही अपने लोगों को बुलाकर मारपीट भी कराई गई हैl वही सॉलिड अंब्रेला द एनिमल केयर संस्था की सदस्य अनीशा का कहना है कि किसी के द्वारा जानकारी मिली थी कि सोलानीपुरम में नगर निगम की टीम कुत्ते पकड़ने के लिए पहुंची हैl हमने सूचना देने वाले व्यक्ति से कहा कि हम आकर नगर निगम की टीम को समझाएंगे इसी को लेकर हम सोलानीपुरम पहुंचे थे और नगर निगम की टीम को कुत्ते ना पकड़ने के लिए निवेदन किया था इसके बाद हम वापस आ गए थे और उसके बाद की जानकारी हमें नहीं हैlअनीशा ने बताया कि थोड़ी देर के बाद कोतवाली सिविल लाइन से फोन आया जिस पर हम यहां पहुंचे हैंl उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया हैl