Haridwar: पुलिसकर्मियों के सिर पर रात्रि गश्त के दौरान लोहे की रॉड मारकर घायल कर फरार हुए दो में से एक बदमाश गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुक्रम में कल देर रात एसटीएफ की टीम द्वारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में दबिश देकर एक कुख्यात ईनामी अपराधी अंशुल पुत्र खेम सिंह निवासी भागूवाला, बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर थाना रानीपुर में दाखिल किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पकड़े गये ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को थाना रानीपुर क्षेत्र में दो पुलिस के जवान रात्रि में गश्त कर रहे थे जिनके द्वारा एक स्कूटी चालक व ई-रिक्शा चालक को साथ-साथ घूमते हुए संदिग्ध अवस्था में देखा तो उन्हें रोककर पूछताछ की गयी व उनकी फोटो अपने फोन से ली गयी थी जिस पर उन दोनों अपराधियों द्वारा अपनी पहचान जाहिर होने के डर से दोनों पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे की रॉड मारकर बुरी तरह घायल कर एवं पुलिसकर्मियों से मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गये थे।
इस घटना के सम्बन्ध में थाना रानीपुर में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार अभियुक्तों की शिनाख्ती व गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किए गए परन्तु सफलता नहीं मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल रेंज द्वारा फरार अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था जिस पर एसटीएफ की टीम के निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु मैनुअल सूचनाओं को प्राप्त कर घटना में सम्मलित एक अपराधी की पहचान कर अंशुल पुत्र खेम सिंह निवासी भागुवाला, बिजनौर उत्तर प्रदेश को कल रात्रि में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गयी है जिसे बाद पूछताछ थाना रानीपुर में दाखिल किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिंह ने पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 15.10.2024 को वह अपने साथी के साथ थाना रानीपुर हरिद्वार क्षेत्र में एक ई-रिक्शा को चोरी करके ला रहे थे कि पुलिस के दो जवानों ने गश्त के दौरान हमको पकड़ लिया और उनके द्वारा हमसे पूछताछ के साथ-साथ हमारी फोटो अपने फोन से खींच ली जिसपर पकड़े जाने के डर से हमने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनका मोबाईल छीन लिया और फरार हो गये थे।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उ.नि. विद्या दत्त जोशी, हे.का.सजॅय कुमार, बृजेन्द्र चौहान, का. मोहन असवाल, गोविन्द बल्लभ, थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार पुलिस से उप निरीक्षक विकास रावत व का. संजय रावत, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।