अपना उत्तराखंड

Laksar: एसएसपी की टीम ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश, गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, करीब ₹8 लाख का माल बरामद

Spread the love

लक्सर। 16 अक्टूबर की रात्रि रायसी स्थित दुकान से मोबाईल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवंबर की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान तोड़कर लाखो के कपडे व नगदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैl

लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सीओ लक्सर व प्रभारी निरीक्षक लक्सर को तत्काल मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।खुलासों के लिए गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अलग-अलग माध्यमो से जानकारी जुटाई गयी। हाल फिलहाल ही सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना की जानकारी कर कडी से कडी जोड़ कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र से 2 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ दबोचा।

देवबन्द सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने अपनी निजी जरुरतो को पूरा करने के लिये दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों/मकानो की रैकी की गई और फिर रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि यह विशेष तौर पर उन मकान/ दुकान को अपना निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो और फिर जहां चोरी करनी होती थी वहां दुकान/मकान में एक छोटा सा छेद करके पूरा सामान चुरा लेते थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को एक जगह एकान्त स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शान्त होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे।

विवरण आरोपित-

जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 51 वर्ष

रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

बरामदगी-

8 काले-नीले बैग कपडों से भरे हुये कुल 323 नग कपडे (कीमत करीब 5 लाख)

2 बडे स्पीकर
एक लैपटॉप
एक मोबाइल फोन
एक बायमैट्रीक मशीन
एक कार स्पीकर
एक बडा थैला कुल 17 नग महिला सूट
पीली धातू की चैन- 01
सफेद धातु की तगड़ी- 01
सफेद धातु के बिछुये- 02 जोड़ी
जोड़ी पायल सफेद धातु- 01

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण, व.उ.नि. मनोज गैरोला, उ.नि. लोकपाल परमार, नवीन चौहान, कमलकांत रतूड़ी, हे.का. विनोद कुमार, शूरवीर तोमर, कानि. अजीत तोमर, ध्वजवीर सिह, अनुप पोखरियाल , अरुण नेगी शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button