Haridwar: ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन चोरी का खुलासा, वारदात में शामिल 2 गिरफ्तार, चोरी वाहन व मोबाइल बरामद
हरिद्वार। एक दिसंबर को सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ई-रिक्शा एवं उसके अन्दर ऱखे सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर चोरी हुआ वाहन एवं मोबाइल की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से डिजीटल साक्ष्य एकत्र करते हुए मुखबिर तन्त्र को एक्टिव किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपित रवि प्रताप सिंह व धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा को चोरी हुयी ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की गईl आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ.उ.नि. सन्दीप वर्मा, हेड कानि. सतेन्द्र, कनि. कमल मेहरा, राकेश, संदीप नेगी शामिल रहे l