Uttarakhand: उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो 16 ग्राम चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अमित श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में नशे एवं अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये गत रात्रि करीब ढाई बजे पुरोला- मोरी रोड़ एसएसबी कॉलोनी के पास से शान्ति प्रसाद, मोनू कुमार व सावेज नाम के तीन व्यक्तियों को बुलेरो वाहन संख्या यूके 07 टीबी -3305 से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन से 2 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।
वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।तस्करों द्वारा बताया गया कि वह मोरी के दूरस्थ गावों से चरस को खरीदकर मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक मे थे। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राजेश कुमार चौकी प्रभारी नौगांव, हे.कानि. गजेन्द्र सिंह, प्रवीण राणा, गजेन्द्र कुंवर, अब्बल सिंह, प्रवीण परमार, कानि. देवेन्द्र कुमार, रणवीर चौहान, एसओजी यमुना वैली टीम शामिल रहे l