अपना उत्तराखंड

Roorkee: फकीर व सपेरे की जोड़ी ने बंद घरों के ताले तोड़ लाखों की ज्वैलरी पर किया था हाथ साफ

Spread the love

गंगनहर सहित कलियर क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस व लाखों की ज्वैलरी बरामद

रुड़की। 23 नवंबर को संदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी आर्य विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर द्वारा सूचना दी कि 21 नवंबर को जब वह शादी समारोह में गया था उसी बीच उसके बंद पड़े घर से अज्ञात चोर द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर तथा सोने-चांदी के आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली है जिस सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसका परिणाम देखने को मिलाl घटना में शामिल 2 अभियुक्तों मौहम्मद नईम वमनदीप को गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से चोरी के उपकरणों के साथ दबोचा गया।

दोनों आरोपियों द्वारा 16 फरवरी 2024 को कलियर क्षेत्रांतर्गत भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कलियर स्थित बम्बई मदरसा के पास अभियुक्त मनदीप के किराए के मकान से दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की गई। दोनो आरोपी अनपढ़ हैं चोरी की घटनाओं से अपनी आजीविका चलाते हैं।

अभियुक्त मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में निरीक्षक एश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर व.उ.नि. प्रदीप कुमार, उ.नि.नवीन कुमार, अपर उ.नि. मनीष कवि, हे.का. इसरार अली, का. नितिन, लाल सिंह, मनमोहन, रि.का. रविकान्त, का.चा. लाल सिंह, म.का. पूजा रावत शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button