Rishikesh: आश्रमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम धोखाधड़ी करने वाले गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

ऋषिकेश। 22 अगस्त गीता भवन के प्रबन्धक गौतम कुमार द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गीता भवन की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। इस शिकायत पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले अभियुक्तों का पता कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के उपरांत गीता भवन की फर्जी वेबसाइट को बनाने वालों का पता भरतपुर राजस्थान में होना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फर्जी वेबसाइट बनाकर गीता भवन और अन्य आश्रमों में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गैंग के एक मुख्य अभियुक्त नासिर उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन ग्राम जटवास डींग को भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गैंग में सम्मिलित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पौड़ी पुलिस प्रयासरत है अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी फेमस आश्रमों की फेक वेबसाइट बनाते हैं तथा ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं इससे हमें कम समय में अधिक पैसे मिल जाते हैं। हमारे द्वारा प्रयुक्त किये गये बैंक खाते व मोबाइल नम्बर भी फर्जी दस्तावेजो के आधार पर खोले गये हैं। जांच करने पर पता चला है कि अभियुक्त द्वारा पंजीकृत किये गये मोबाइल नम्बरों के विरूद्ध गुजरात, पश्चिम बंगाल व केरल के साइबर पुलिस पोर्टल में भी शिकायतें दर्ज हैं।

Exit mobile version