अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: महिला से धोखाधड़ी कर सोने की चेन लेकर फरार हुआ युवक को पुलिस ने चंद घंटों में धर दबोचा

Spread the love

पौड़ी। अनीता रावत, निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देकर बताया था कि 17 नवंबर को श्रीनगर बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में एक अनजान युवक (फर्जी नाम- प्रदीप बताकर) द्वारा अपना गलत नाम पता बताकर महिला को झांसा देकर धोखे से सोने की चेन लेकर वहां से भाग गया, जिसे महिला व महिला के परिजनों द्वारा काफी दिनों तक तलाश किया गया पर युवक का कुछ भी पता नहीं चला। तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये इस पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया। जिस पर श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवारी करते हुए साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से मुकदमा पंजीकरण होने के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी हिमांशु नेगी (उम्र 23 वर्ष),निवासी- बणद्वार, थाना गोपेश्वर,जनपद चमोली को सोने की चेन के साथ बुघाणी रोड, श्रीनगर से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का है जिसके विरूद्ध जनपद चमोली में पोक्सो व आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button