Nainital: नैनीताल पुलिस ने 160 मोबाइल फोन ढूंढ, मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द

Spread the love

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी करने हेतु नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षण अधिकारी मोबाइल रिकवरी सैल समेत नैनीताल पुलिस मोबाइल एप्प सैल की टीम को स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये हैं।

जिसको लेकर प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल*द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28 नवंबर तक आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया।

उक्त मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर मोबाइल एप्प टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 29,60000 बताई जा रही है lमोबाईल रिकवरी सैल टीम में हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल, हैड कानि. ललित गिरी, कानि.किशन सिंह कुंवर, म.कानि. पूजा चौधरी शामिल रहे l

वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 74,74,000 रूपये है।

Exit mobile version