उधमसिंह नगर। कोतवाली रुद्रपुर पर दिनांक 16 नवंबर को रेनू ने अपनी पति के 14 नवंबर की रात्रि से गायब हो जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी जिसकी जांच प्रभारी चौकी रम्पुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई। गुमशुदा सुमित की खोजबीन हेतु पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की मदद ली गई।
जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से पूछताछ की गई परन्तु उक्त गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को मुकदमा एफआईआर भारतीय न्याय संहिता में दर्ज करते हुये वादी मुकदमा राजू निवासी रम्पुरा की तहरीर के आधार पर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई तथा संदिग्ध गणेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त गणेश पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, गोविन्दा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या करना तथा उसका शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गडडा खोदकर दबा देने की बात स्वीकार की गई।
पुलिस द्वारा वंश, दीपक, तथा सुमित की पत्नी रेनू से विस्तृत पूछताछ की गई सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा गया ततपश्चात पुलिस द्वारा आज अभियुक्तगणों की निशादेही पर गडडे में दफनाये गये शव को निकालकर बरामद किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 103 (ए), 238 भारतीय न्याय संहिता की वृद्धि कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
गणेश चन्द्रा पुत्र पूरन लाल निवासी वार्ड न. 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर
वंश पुत्र राहुल सिह निवासी रम्पुरा वार्ड न. 21 थाना रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर
दीपक कोली पुत्र विजयपाल निवासी रम्पुरा वार्ड न0 22 थाना रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर
रेनू पत्नी सुमीत निवासी रम्पुरा
वांछित अभियुक्त
गोविन्दा निवासी खानपुर थाना विलासपुर उत्तर प्रदेश।
शिवम उर्फ जुडी निवासी रम्पुरा
आरोपियों को गिरफ्तार व खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरि.उ.नि. ललित मोहन रावल, नवीन बुधानी, उ.नि. गणेश भट्ट, जितेन्द्र कुमार, होशियार सिंह, चंदन बिष्ट, चन्द्र सिंह, नेहा राणा, का. महेन्द्र कुमार, महेश राम, ताजवीर शाही, रमेश चन्द्र, दलीप कुमार शामिल रहे l