Uttarakhand: करोड़ो रूपये की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
पौड़ी। 26 अगस्त को प्रियंका रावत, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने के नाम पर 8 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों में कुशल विवेचना कर संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसको लेकर उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी तो राजस्थान निवासी अभियुक्त मांगी लाल द्वारा धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सभी सार्थक प्रयास किये लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था जिस कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर अभियुक्त पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये पुनः टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा पुनः ठोस पतारसी सुरागरसी कर अथक प्रयासों से अभियुक्त मांगीलाल को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बैंक खाते में कई लोगों से साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित पिछले एक माह में लगभग 4 करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है।
अभियुक्त का नाम पता
मांगीलाल (उम्र-23 वर्ष) पुत्र श्री अणदा राम, निवासी- ग्राम केरु महादेव नगर, थाना-राजीवगांधी नगर, जिला-जोधपुर राजस्थान
आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, नरेन्द्र सिंह शामिल रहे l