Uttarakhand: पिथौरागढ़ पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

पिथौरागढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल योगेंद्र सिंह रावत द्वारा आज पुलिस लाइन पिथौरागढ़ स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। डीआईजी रावत ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

नैनीताल में आधुनिक गेस्ट हाउस की सुविधा- डीआईजी ने बताया कि नैनीताल में एक आधुनिक/मॉडर्न गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है, जहां ड्यूटी या अन्य कार्यों से नैनीताल आने वाला कोई भी कर्मी रात्रि विश्राम कर सकता है। पुलिस प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए सुधार किए जाएंगे, जिससे पुलिस कर्मियों की दक्षता और क्षमता में वृद्धि हो सके। स्व-मूल्यांकन का सुझाव- सभी पुलिस कर्मियों को सुझाव दिया गया कि वे हर वर्ष अपने द्वारा किए गए ऐसे 5 कार्यों का आकलन करें, जिन पर उन्हें गर्व हो।

कार्य प्रगति की समीक्षा

डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक, रेखा यादव ने साइबर सेल, एफएफयू, एडीटीएफ, महिला हेल्पलाइन, एसओजी, और अन्य थानों व शाखाओं के कार्यों की जानकारी विस्तार से प्रस्तुत की। डीआईजी ने सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना की सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, आरआई पुलिस लाइन नरेश चंद्र जखमोला एवं जनपद के सभी थाना/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version