Manglore: समाज में बढ़ रहे नशे को लेकर पत्रकार संघ ने जताई चिंता दीपावली मिलन का हुआ आयोजन।
मंगलौर। पत्रकार संघ मंगलौर ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। पत्रकारों ने बढ़ते नशे पर भी चिंता जताई। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की मुबारकबाद भी दी गई।
शनिवार को पत्रकार संघ मंगलौर द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संघ के अध्यक्ष ने कहा:
इस दौरान संघ के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा की समाज में बढ़ता नशा चिंता का विषय है। सभी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलना होगा, ताकि आने वाले समय में नशे से युवा पीढ़ी को छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बनाई जा रही है। पत्रकार संघ के सभी साथियों का बीमा भी कराये जाने की भी योजना है।
महासचिव ने कहा:
महासचिव रईस अहमद ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन कुछ तथाकथित लोगों द्वारा मीडिया जगत को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकार संघ के दिवंगत वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा० फिरोज अख्तर को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित:
इस अवसर पर विनय चौधरी, विकास चौधरी, रईस अहमद, मयूर चौधरी, राजेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार,नीटू कुमार मैनवाल, रोहित राणा आदि उपस्थित रहे।