
Mining mafia’s:
बुग्गावालाl क्षेत्र के मजहिदपुर सतीवाला में खनन पकड़ने गई तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। घटना मंगलवार की देर रात की है।
मजाहिदपुर सतीवाला में अवैध खनन
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार को सूचना मिली थी कि मजाहिदपुर सतीवाला में अवैध खनन हो रहा है।
Mining mafia:
जिसकी जानकारी मिलने पर वह प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। प्रशासन की सक्रियता के चलते आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। घटना के बाद आरोपित ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गए। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गई है। पुलिस को मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है।