Uttarakhand: 5 लाख की साइबर धोखाधड़ी मे अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

Spread the love

विदेश से महंगे पार्सल भिजवाने का लालच देकर करते थे साइबर ठगी

पौड़ी। 3 सितंबर को सुलोचना देवी, निवासी-श्रीकोट श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स अप कॉल करके बताया कि मैं लंदन से बात कर रहा हूँ और आपके लिए यहां से आई फ़ोन, सोने, चांदी के जेवरात व महंगे कपड़े पार्सल के माध्यम से भेजूंगा।

मैं किसी मुसीबत में हूँ और मुझे अभी पैसों की सख्त जरुरत है आप मुझे अभी 4 लाख 20 हजार रुपये मेरे एजेन्ट के खाते में ट्रांसफर कर दो। जिस पर वादिनी द्वारा दिए गए बैंक खाते में गूगल पे व अन्य माध्यम से लगभग ₹5 लाख धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर साइबर ठगी की गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये इस पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया। श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गई तो प्रकाश में आया कि ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाला यह गैंग दिल्ली और बिहार से संचालित हो रहा है। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त एक अभियुक्त गौरव मल्होत्रा को दिल्ली के सागरपुर कैलाशपुरी से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बताते हैं कि आपको हमारे द्वारा विदेश से महंगे फ़ोन, कपड़े व अन्य कीमती सामान पार्सल के माध्यम से सस्ते दामों में भेजा जाएगा। जिसका डिलीवरी चार्ज बहुत कम होता है। जिससे लोग लालच में आ कर हमें पैसे ट्रांसफर कर देते थे। हम लोगों का माइंड वाश करते हुये उनसे लाखों रुपये गूगल पे, फोन पे व अन्य माध्यमों से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करावाते थे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, आरक्षी चरण सिंह व हरीश कुमार शामिल रहे l

Exit mobile version