Uttarakhand: 11.5 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के दौरान गौलीखाल, रामनगर मार्ग से एक अभियुक्त शमशाद को 11 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध थाना धुमाकोट में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमशाद पुत्र करामत, निवासी- जमालपुर बिलारी, जिला- मुरादाबाद, उ.प्र. बताया है l आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल सिंह रावत, अपर उपनिरीक्षक हेमराज सिंह पवांर, मुख्य आरक्षी राकेश आजाद, आरक्षी राकेश कुमार शामिल रहे l