Uttarakhand: नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार
टिहरी। 28 अक्टूबर को मधु देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह चौहान निवासी ग्राम जाखणी थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष के साथ सलमान पुत्र नामालुम हाल निवासी जाखणी कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा छेड़खानी करने एवं धर्म परिवर्तन के लिये प्रेरित किया गया l
तहरीर के आधार पर कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा पोक्सो मैं मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। उक्त अभियोग दर्ज होने के 4-5 घंटे के उपरान्त वादिनी के द्वारा पुनः थाना कीर्तिनगर पर आकर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। मामले की गंभीरता को आयुष अग्रवाल, एसएसपी टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
पुलिस टीमों के द्वारा संदिग्ध अभियुक्त की कॉल डीटेल व सीसीटीवी फुटेज का विश्लेशण किया गया तथा टीमों को अभियुक्त के मूल पते पर रवाना किया गया। पुलिस के अथक प्रयास करने के उपरान्त 12 घंटे में पीड़िता को नाबालिग अपहर्ता को मोजमपुर तुलसी उर्प गढ़ी थाना नजीबाबीद उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। तथा उक्त अपहर्ता से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलमान एवं प्रकाश में आये शान मलिक को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि एक स्थानीय ब्यक्ति राकेश भट्ट भी उक्त अपराध में संलिप्त है। तथा इसी के द्वारा पीड़िता को घर से बुलाया गया तथा अपहर्ता को अभियुक्त सलमान के साध भगाने में षड़यंत्र कारित किया गया। एक और पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त राकेश भट्ट को जाखणी कीर्तिनगर से गिरफ्तार गिया गया । टिहरी पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती है कि शांति व्यवस्था बनाये रखें इस प्रकरण में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।
यदि कोई अराजकता प्रकाश में आती है तो अराजक तत्वों के खिलाप सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. शमशेर अली थाना कीर्तिनगर, अ.उ.नि. दिपेन्द्र रावत थाना कीर्तिनगर, उ.नि. सचिन पुन्डीर एसओजी, हे.का. रज्जी कौर एसओजी, विपुल एसओजी, एसएसआई कुंवर राम आर्य थाना कीर्तिनगर, एसआई ओमकान्त भूषण एसओजी, राजेन्द्र रावत एसओजी, हे.का.मनमोहन सिंह थाना कीर्तिनगर, का.प्रवेश पालीवाल शामिल रहे l