The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल फिल्म देख साध्वी प्राची के नम हुई आंखें, विरोध करने वालो को बताया जिहादी

The Kashmir Files:
रुडकीl हरिद्वार रोड पर स्थित आरआर सिनेमा में द कश्मीर फाइल देखने के उपरांत हिन्दू संगठनो से जुडी साध्वी प्राची ने फिल्म को कश्मीर में कश्मीर पंडितो के साथ हुई घटना की सच्चाई को बताया हैl उन्होंने कहा कि फिल्म में कश्मीर की सच्चाई को देखने के बाद आंखें नम हो गई और काफी दर्द महसूस हो रहा हैl
लेकिन जिन लोगो के साथ घटना हुई है उनकी स्थिति को समझते हुए हमारी भी हिम्मत टूट गई हैl इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री से द कश्मीर फ़ाइल को जल्द ही टेक्स फ्री करने की मांग भी की है।
The Kashmir Files:
बता दे कि हिन्दू संगठनो से जुडी हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची अपने समर्थको के साथ आज रूडकी में द कश्मीर फ़ाइल फिल्म देखने के लिए पहुंची थी, फिल्म देखने के बाद साध्वी प्राची ने कहा कि यह फिल्म कश्मीर में हुए हिन्दुओ के नरसंहार की सच्चाई दिखाती है, वहीं इस फिल्म को सभी कॉलेजों में सभी बच्चो को दिखाना चाहियेl
The Kashmir Files:
उन्होंने कहा कि लाखों कश्मीरी पंडितों के साथ इतना बड़ा नरसंहार हुआ और देश की सभी सरकारें चुपचाप बैठी रही थी, इस दौरान जब साध्वी प्राची से पूछा गया कि कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे है और बैन करने की मांग कर रहे है तो उनका कहना है की विरोध करने वाले लोग जिहादी मानसिकता के लोग हैl जिन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिये।