Haridwar: वाहन स्वामियों को डरा धमका कर लूट खसोट करने के आरोप में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

Spread the love

बहादराबाद। विगत कुछ दिनों में आए दिन रिकवरी एजेंटों द्वारा लोगों के साथ की जा रही लूट खसोट, मारपीट आदि घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके लेकर थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ख्याति ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस की जा रही थी। जिस कारण ख्याति ढाबे के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उक्त लोगों से वाहन रोकने के सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा खुद को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेन्ट बताया गया। जिनसे आईडी की मांग करने पर उनके द्वारा आईडी संबंधी कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए व उलटा बहस करने लगे। काफी प्रयासों के बाद भी कथित एजेंटों द्वारा वाहन स्वामियों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए शांति व्यवस्था प्रभावित करने के साथ साथ यातायात जाम भी किया जा रहा था जिससे आम जनता के लोग परेशान हो रहे थे।

इसपर कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी सीज किया गया। उक्त सभी लोग अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से मारपीट, धमकी देकर लूट खसोट करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल निवासी चौक बाजार कनखल हरिद्वार, रवि धीमान पुत्र किरणपाल निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार, नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक निवासी शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार बताए हैंl आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ.नि. यशवीर सिंह नेगी, विजय प्रकाश, हे.कानि.विनोद चौहान, कानि. विरेन्द्र चौहान शामिल रहे l

Exit mobile version