अपना उत्तराखंड

Dehradun: धोखाधडी के आरोप में पति-पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर करते थे धोखाधडी

देहरादून। श्योमली पत्नी अपराजित निवासी म०न० 56 (क) विंग न० 09, प्रेमनगर, देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसके द्वारा ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित की जा रही थी।

अमन द्वारा वादिनी के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेवलेट फाइनेंस करवाया गया तथा बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/ रुपए हडप लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कम्पनी बनाई गई थी, जिसमें उसके द्वारा अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा गया था।

अभियुक्त अमन द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को फाइनेंस पर बाइक व कार खरीदकर अपनी कम्पनी में रेन्ट पर लगवाने तथा उससे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर अपने विश्वास में लिया जाता था तथा उक्त फाइनेंस किये हुए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधडी की जाती थी। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है तथा उसका व उसके मैनेजर का नाम एक जैसा होने का फायदा उठाते हुए अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपने मैनेजर के नाम की आईडी का प्रयोग कर फाइनेंस पर कई वाहनों को खरीदा गया था।

अभियुक्त फाइनेंस पर खरीदे हुए उक्त वाहनों को सीधे-साधे लोगों को विक्रय कर देता था तथा बाद में फाइनेंस की किश्त नहीं चुकाने के कारण फाइनेंस कम्पनी द्वारा उक्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया जाता था। अभियुक्त द्वारा कई लोगों को इसी प्रकार अपने विश्वास में लेकर उनके नाम से दोपहिया, चार पहिया वाहन, महंगे टैबलेट, स्मार्ट वॉच आदी फाइनेंस करवाये गये थे, जिन्हें अभियुक्त द्वारा धोखाधडी से आगे कई लोगों को विक्रय किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त अपनी पत्नी व अन्य साथी के साथ लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी, परन्तु अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गयी तथा आज अभियुक्त अमन कुमार जयसवाल तथा उसकी पत्नी संजना सिंह को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज लेन नंबर 1 से गिरफ्तार किया गया। निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक कार आई-20 हुंडई कम्पनी तथा 2 मोटर साइकिल बरामद की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंपुलिस टीम उ.नि. जगमोहन सिंह, का. नितिन, प्रवीण कुमार , हे.का. किरण कुमार, (एसओजी देहरादून) शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button