Haridwar: फायरिंग मामले में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली, तीन बदमाश हुए फरार

Spread the love

हरिद्वार। 20 अक्टूबर की शाम नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

बीती सांय थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भाल जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम गंगनौली कोतवाली लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 3 बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स पहले एनकाउंटर स्थल तत्पश्चात चिकित्सालय पहुंचे व घायल बदमाश के बारे में आवश्यक जानकारी कर दिशा-निर्देश दिए। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि घायल बदमाश नितीश वर्तमान में ई रिक्शा स्टैंड रोड़ी बेल वाला में काम करता है व वर्ष 2022 में थाना खुर्जा देहात बुलंद शहर से डकैती, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

20 अक्टूबर की सुबह दोस्त द्वारा किसी व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाने पर नितीश पहले कुहखेड़ा तिराहा और फिर दोस्तों के साथ नगला इमरती अंडर पास पहुंचा जहां इन सभी ने चालक को जान से मारने की नियत से थार कार पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी जिससे एक राहगीर के भी गोली लग गईं। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीमें अब घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हैl

 

*बरामदगी-*

तमंचा – 01

जिंदा कारतूस- 01

खोखा कारतूस- 03

घटना में प्रयुक्त बाइक- 01

 

पुलिस टीम थाना बहादराबाद

थानाध्यक्ष नरेश राठौर

उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार

हे.कां. देशराज

कां.बलवंत

पुलिस टीम कोतवाली रुड़की

उ.नि. विपिन कुमार

हे.कां. नूर अली, मनमोहन भंडारी

Exit mobile version