अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: 4 किलो 35 ग्राम अवैध चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

ऊधमसिंहनगर। पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंह नगर द्वारा रुद्रपुर हल्द्वानी रोड टांडा जंगल के पास कोतवाली पंतनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति तथा स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 35 ग्राम अवैध चरस मय प्लास्टिक की पन्नियों, 1 स्कूटी यूके -04- एजे -0346 तथा 2 मोबाइल फोन एवं कुल 3100 रुपये बरामद किए।

आरोपियों के कब्जे से अवैध चरस की बरामदगी होने पर एनडीपीएस एक्ट के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त अवैध चरस को गांव में थोड़ी थोडी एकत्र कर बेचने की बात बताई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम चन्द्रशेखर भट्ट पुत्र रमेश चंद्र भट्ट निवासी ग्राम झिरकोट थाना धौलाछीना अल्मोड़ा उम्र 20 वर्ष, दिनेश बेलवाल उर्फ दीपक बेलवाल पुत्र गंगा दत्त निवासी ग्राम सलडी थाना भीमताल नैनीताल उम्र-50 वर्ष बताए हैं l अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार दिनांक 1 सितंबर से 23 अक्टूबर तक ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा दो करोड़ इक्कयासी लाख चौहत्तर हजार चालीस रुपए की अवैध नशीली सामग्री बरामद की गई l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button