अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उधमसिंह नगर। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा हैl नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सघन वाहन चैकिग मे शंकर फार्म कट के पास से एक कार बैगनार रजि. न. यूपी 14 सीएफ 9528 को पकडा तथा कार मे सवार लोगों को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियो से कुल 1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैl अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर आज सितारगंज में देने जाना बताया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुर्शीद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है। रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है।

अभियुक्तो से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि रिफाकत का अधिकतर बडी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहां से स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है। पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 3 करोड से अधिक हैl पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 8 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली, खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर, आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर बताए हैं l

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट, उ.नि. पंकज कुमार, धीरज वर्मा, रिनी चौहान, हे.का. धरमवीर सिंह, का.महेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, चारू पन्त, म.का. ममता शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button