अपना उत्तराखंड

Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी लगभग 2 करोड़ की एमडीएमए उर्फ सफेद चिट्टा की‌ बड़ी खेप

Spread the love

एमडीएमए बेहद घातक नशा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है, हम इसकी सप्लाई करने वालों की पूरी चेन की जांच कर रहे हैं जल्दी ही और लोग भी जेल जाएंगे: एसएसपी

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार का चार्ज लेते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा समाज में घुल रहे जहर से युवाओं को बचाने व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने को अपनी प्राथमिकता श्रेणी में रखते हुए मातहतों को जनता को जागरुक करने एवं सामाजिक सहयोग से भटके युवाओं को वापस समाज की मुख्यधारा में लाने के साथ ही नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए उनकी चल-अचल संपत्ति सीज करने के निर्देश दिए गए थे।

एसएसपी के दिए निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार काम करते हुए समाजिक जनजागरुकता के साथ-साथ युवाओं की काउंसलिंग एवं नशा तस्करों पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही कर रही हैl नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जनपद हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुभाषगढ़ तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को कुल 199 ग्राम अवैध एमडीएमए चिट्टा के साथ दबोचा। बरामद एमडीएमए चिट्टा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई हैl पुलिस की चैकिंग देख मोटर साइकिल सवार संदिग्ध भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सफल नही हो पाया।

संदिग्ध से पूछताछ में सामने आया कि वह एमडीएमए (चिट्टा) नमक ड्रग्स की सप्लाई लक्सर पुल के नीचे देनी थी जिसे लेने के लिए संदिग्ध के 2 परिचित आने वाले थे। बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अब सप्लाई लेने आ रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है। थाना पथरी पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार बताया हैl आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, उ.नि. अजय कुमार, रोहित कुमार, महेन्द्र पुंडीर, कां. दीपक चौधरी, जयपाल चौहान, नारायण सिंह व मंजीत शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button