Uttarakhand: 8 जुआरी गिरफ्तार, जुए के फड़ से ताश की गड्डी व 41500 रूपये बरामद

पिथौरागढ़। एसपी पिथौरागढ़, रेखा यादव* के निर्देश पर सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जुआरियों/ सटोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग/ छापेमारी कर, कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी को लेकर विगत देर रात्रि में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौनाला स्थित एक दुकान में 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनकी तलाशी से व जुए के फड़ से कुल 41500 रूपये नकद बरामद किये गए।
आरोपियों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने नाम दीपक सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दूना, गंगोलीहाट, विक्रम सिंह पुत्र किशन सिंह निवसी उपना पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट, गोपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, अर्जुन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, श्याम सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, राजेन्द्र सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, उमेद सिंह पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम बटकातोली पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट व तुला सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट बताए हैं l आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उ.नि. नरेन्द्र पाठक, अपर उ.नि. सतेन्द्र पाल, हे.का. देश दीपक, राजपाल सिंह, का. श्रवण कुमार शामिल रहे l