पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही एक गिरफ्तार।

Spread the love

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। एसएसपी ने आरोपित को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि रामनगर निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि 4 मार्च की रात को सिविल लाइन बाजार से अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। वही रामपुर निवासी असलम की 7 मार्च की रात को पटियाला चौक के पास से बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। लेकिन वाहन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी की वारदात में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश शामिल है और वह चोरी की बाइक लेकर निगम पुल से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को दबोच लिया।पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम ओवेश निवासी पुरानी तहसील बताया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि बरामद बाइक चोरी की है और दो अन्य चोरी की बाइक उसने एक खंडहर नुमा मकान में छिपा रखी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version