धामी ही सीएम के असली हकदार, बहुमत दिलाने में रही अहम भुमिका

रुड़की(मनोज अग्रवाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही विधानसभा 2022 में अपनी सीट से चुनाव हार गए हो लेकिन राज्य में मिला पूर्ण बहुमत में उनकी अहम भूमिका रही हैl क्योंकि उन्हीं के चेहरे पर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा गया थाl ऐसे में पुष्कर सिंह धामी ही सीएम का बड़ा चेहरा होना चाहिएl गौरतलब है कि 2017 में प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया थाl जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सरकार की कमान सौंपी गई थी लेकिन विधायकों की नाराजगी व उनकी कार्यशैली को लेकर भाजपा का ग्राफ कम होता जा रहा था जिसके बाद भाजपा हाईकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर अपने सांसद तीरथ सिंह रावत को सरकार की कमान सौंपी लेकिन गोपनीय तरीके से कराए गए सर्वे में भाजपा का ग्राफ बढ़ता दिखाई नहीं दियाl जिसके बाद भाजपा हाईकमान ने सीएम चेहरे का बदलाव करते हुए पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया हालांकि उनको काम करने का समय कम मिल पाया लेकिन प्रदेश में भाजपा का ग्राफ बढ़ता दिखाई दिया जिसके चलते धामी के चेहरे को आगे कर ही विधानसभा चुनाव लड़ा गया और प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का काम किया हैl हालाकि सीएम पुष्कर धामी चुनाव हार गए लेकिन भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत के पीछे धामी का चेहरा उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को ही माना जा रहा हैl ऐसे में भले ही राज्य में सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा हो लेकिन असली हकदार पुष्कर सिंह धामी ही हैl