Haridwar: घर में घुस कर ज्वैलरी चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की अंगूठी छल्ला बरामद, दो आरोपी पूर्व में भेजे जा चुके हैं जेल
हरिद्वार। 10 अगस्त को पीड़ित प्रदीप गर्ग पुत्र स्वर्गीय हेमचंद गर्ग निवासी रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा घर में घुसकर घर की अलमारी से सोना पैसे व जरूरी कागजात चोरी कर ले जाने को लेकर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व अन्य मिले सुराग के आधार पर 2 आरोपी भानु प्रताप व मुकुल चौधरी को मय चोरी के सामान अंगूठी छल्ला के साथ टिबड़ी अन्डरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है l
घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में ही चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी नशे के आदी हैं नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दिन में घूम कर बंद मकानों को रैकी कर रात को मौका देख कर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, का. आलोक नेगी, संजय राणा शामिल रहे l