जनपद में तीन विधायक हैट्रिक बनाने में रहे कामयाब

रुड़की। जनपद हरिद्वार के तीन विधायक हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गए हैं।रुड़की से प्रदीप बत्रा, भगवानपुर से ममता राकेश और कलियर विधानसभा सीट से फुरकान अहमद ने हैट्रिक लगाई है।रुड़की विधानसभा सीट से साल 2012 में प्रदीप बत्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। साल 2016 में राज्य में हुई बगावत के दौरान प्रदीप बत्रा भाजपा में शामिल हो गए थे और साल 2017 में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रुड़की सीट से जीत हासिल की। साल 2022 में भी भाजपा ने उन्हीं पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया और इस बार भी जीत हासिल कर वह हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गए। वही भगवानपुर विधानसभा सीट पर 2015 में दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश की मौत के बाद उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस ने दिवंगत मंत्री की पत्नी ममता राकेश को प्रत्याशी बनाया और उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर से ममता राकेश को मैदान में उतारा और इस चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की। 2022 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी विधायक पर ही दांव लगाया और इस चुनाव में भी वह जीत हासिल करने में कामयाब हो गई। जिले के विधायकों में ममता राकेश अकेली महिला विधायक है जो हैट्रिक लगाने में कामयाब हुई है। पिरान कलियर विधानसभा की बात की जाए इस सीट पर साल 2012 में कांग्रेस ने फुरकान अहमद को प्रत्याशी बनाकर चुनावी जंग में उतारा था और वह जीतने में कामयाब हो गए थे। 2017 में फिर से कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारा और जीत हासिल की। 2022 के चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर उन्हीं पर विश्वास जताते हुए चुनावी अखाड़े में उतारा और इस चुनाव में भी वह जीत हासिल करने में कामयाब होने के साथ ही हैट्रिक लगाने में भी कामयाब हो गए।