Haridwar: बुजुर्ग महिला से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, ठगी का माल बरामद

Spread the love

हरिद्वार। 9 अक्टूबर को पीड़ित कान्ती देवी द्वारा बहला फुसलाकर धोखाधडी कर कान के कुण्डल ले जाने के सम्बन्ध मे अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास थाना कोतवाली ज्वालापुर को मय ठगी के माल के साथ हिल बाईपास रोड से दबोचा लिया गया।

बताया गया है कि आरोपी द्वारा थाना कनखल में भी 28 सितंबर को महिला से धोखाधडी कर कानों के कुण्डल ले गया था जिस सम्बन्ध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज है, आरोपी से वह माल भी बरामद हुआl आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार व.उ.नि. विरेन्द्र चन्द रमोला, उ.नि. सतेन्द्र भणडारी, संजीत कण्डारी, कानि. सतीश नौटियाल, सुनील चौहान

Exit mobile version