अपना उत्तराखंड

Roorkee: चोर बाप-बेटे को दबोच पुलिस ने कई घटनाओं का किया खुलासा

Spread the love

बाप बेटे हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम, चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त

रुड़की। 02 अक्टूबर को महावीर सिंह पुत्र बिश्मबर सिंह निवासी आदर्श नगर रूडकी द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध घर की अलमारी से लगभग 08 लाख की ज्वैलरी व नकद 50 हजार रूपये चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था l

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीमें गठित कर घटना के जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया गयाl जिस पर स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग टास्क पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 2 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि

गिरफ्तार आरोपी पिता-पुत्र हैंl आरोपी यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है। आरोपी बेहद शातिर हैं। बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटों की भी तलाश जारी है। आरोपियों में बाप अनपढ़ है तो वहीं बेटा सातवीं पास है। इनके द्वारा चोरी का माल बेच बेचकर उससे जोड़े गए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया व मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे एवं अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी की व अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार “अर्टिगा” खरीदी जिसको अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ हैl कोतवाली रुड़की पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सराहना की।

*बरामदगी माल का विवरण:*

2 चैन पीली धातु

1 मंगल सूत्र पीली धातु,

4 अंगूठी पीली धातु,

3 जोड़ी झुमके

4 जोड़ी पायजेब सफेद धातु

2 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु

आई फोन- 2, मोबाइल ओप्पो 1

आर्टिका कार आदि

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

यासीन पुत्र बाबू निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उ.प्र. हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रूडकी हरिद्वार

साजिद पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : 

मेंनरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की,व.उ.नि. धर्मेंद्र राठी, म.उ.नि अंशु चौधरी, उ.नि. अषाढ़ सिंह पंवार, पुष्कर सिंह चौहान, हे.कां.मनमोहन भण्डारी, नूर अहमद, प्रवीण, मेजर सिह, गुलशन नेगी, विपिन बर्थवाल, बलविन्द्र, सन्दीप, का.लईक अहमद शामिल रहेl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button