अपना उत्तराखंड

Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने अवैध पटाखा कारखाना का किया भंडाफोड़, 2 दबोचे, 70 पेटी अवैध पटाखा विस्फोटक बरामद

Spread the love

कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी त्योहारों के सीजन के मद्देनजर समस्त प्रभारियों को लगातार सघन चेकिंग, क्षेत्र में सजग रहकर अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया हैl

इसी को लेकर कलियर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा है एवं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है l सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित टीम गठित करते हुए उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारा गया। छापे के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बारूद एवं निर्मित पटाखे की पेटियां बरामद हुई। मौक़े पर मौजूद 2 व्यक्तियों से उक्त फैक्ट्री के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे जिससे यह ज्ञात हुआ कि ये लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से आबादी के बीच पटाखा निर्मित कर रहे हैं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया एवं पटाखा फैक्ट्री, रॉ मैटेरियल को सील कर थाना कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम पता आरोपी :

नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर 27 वर्ष

सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर 20 वर्ष

बरामदगी :

93 किलो बारूद
70 पेटी तैयार पटाखे
04 पेटी चारकॉल
10 किलो पी ओ पी
4 पेटी पेपर ट्यूब

पुलिस टीम :

एसओ दिलवर सिंह नेगी, एसआई हेमद्त भारद्वाज, एचसी इलियास अली, का. जितेंद्र, नीरज, वसीम, इलियास, विक्रम चौहान

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button