Dehradun: लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 2 सगे भाइयों सहित 3 गिरफ्तार, लूटी गई नगदी व मोबाईल बरामद

Spread the love

गिरफ्तार अभियुक्त ध्याड़ी मजदूरी का करते है काम, नशे की लत को पूरा करने के लिये दिया था घटना को अंजाम

देहरादून। चार अक्टूबर को थापा सिंह पुत्र हरकु सिंह निवासी- ग्राम गांगरोऊ तहसील कालसी जनपद देहरादून से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैl पुलिस ने लूट में शामिल दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं उनसे लूटी गई नगदी व मोबाईल भी बरामद कर लिया है l

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित थापा सिंह द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि दोपहर के समय अमर स्वीट शॉप के पास कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा उन्हें बहाने से अपने साथ पास की एक गली में ले जाकर उनसे बलपूर्वक 40 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल थाना विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों व मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 3 आरोपी फारूक पुत्र शाहिद, बिलाल पुत्र मासूम तथा आवेश पुत्र शाहिद निवासी विकास नगर को घटना में लूटी गयी नगदी तथा मोबाइल फोन के साथ पुल नंबर 1 व 2 के बीच शक्ति नहर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह ध्याड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा नशे के आदि है। अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अभियुक्तो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, गिरफ्तार अभियुक्त फारूक तथा बिलाल पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जा चुके हैl आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.सन्दीप पंवार, विनय मित्तल, कानि. अनिल सलार, बीर सिह, रितिक शामिल रहे l

Exit mobile version