रुड़की। बुक्कनपुर गांव स्थित मदरसे के दफ्तर में संदिग्ध हालत में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि आग बुझाने का प्रयास कर रहे मदरसा प्रबन्धक, लगी आग के चपेट में आने से झुलस गए। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
लंढौरा इलाके के ग्राम बुक्कनपुर गांव में मदरसा इस्लामिया मिसबाह उल इस्लाम स्थित है। मदरसा प्रबन्धक कारी मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि शनिवार की देर शाम को रोजाना की भांति मदरसे के दफ़्तर बंद कर सोने चले गए। बताया गया हैं कि देर रात को मदरसे के दफ्तर में आग लग गई। पड़ोसियों ने दफ़्तर से धुंआ निकलता देख घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी मदरसा प्रबन्धक को दी।ग्रामीणों ओर मदरसा स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दफ्तर में रखे कागजात और लाखों का सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में मदरसा प्रबंधक झुलस गए। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा हैं।