Raid in bhagwanpur: भगवानपुर से हुई थी तिरुपति के लिए लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी की आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, लिया सैंपल
चौल्ली शहाबुद्दीनपुर में दस साल से चल रही है दूध एवं घी की फैक्ट्री
हरिद्वार। पूरे देश में तिरूपति देवस्थानम में मिलावटी घी, एवं चर्बी मिले घी का मुद्दा चर्चाओं में है। यह घी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर स्थित भोले बाबा आरोगैनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लि. से सप्लाई किया गया था।
आंध प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग की ओर से छानबीन में बड़ी गड़बड़ी मिली है। इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधा है। जून एवं जुलाई माह मे बड़े पैमाने पर इस फैक्ट्री से घी की सप्लाई की गई है अब तक करीब 70 हजार से अधिक किलोग्राम घी की आपूर्ति हो चुकी है।
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने यहां पर छापा मारा। विभाग की टीम ने छापा मारकर सैंपल लिए साथ ही यहां पर कोई नहीं मिला है। प्रबंधन से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन बंद हैं।