आईआईटीके छात्रों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

जोशीमठl अभी-अभी एक हादसा सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि रुड़की आईआईटीके छात्रों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैl आईआईटी के छात्रों से भरा टेंपो ट्रैवलर्स वाहन सड़क के नीचे पलट गया जिसमें आईआईटी से आए 14 छात्र घायल हो गए हैंl हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गईl चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचायाl प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की के छात्र ओली घूमने आए थे आज एक निजी होटल से वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ की ओर जा रहा था तभी अचानक वाहन सड़क के नीचे जा गिरा जिसमें आईआईटी के 14 छात्र घायल हो गए हैंl हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों ने गंभीर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचायाl हादसे में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई है गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैl