Uttarakhand: एक लाख की 864 ग्राम अवैध अफीम के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में गत रात्रि में रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोरी-सांकरी रोड गैच्वाण गांव बैण्ड के पास से लक्ष्मण नामक युवक को 864 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 1 लाख बताई जा रही है l गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैl आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मोरी थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह, हे.कानि. बबलू खान- एसओजी, कानि.अनिल तोमर, महिदेव, गणेश राणा, सुनील ज्याडा, अनिल-एसओजी शामिल रहे l

Exit mobile version