Uttarakhand: मजदूरों से धोखाधड़ी करने वाले फैक्ट्री मालिक का मेरठ से गिरफ्तार
पौड़ी। दो अगस्त को सीताराम शाह, निवासी-ग्राम किशनपुरी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार को तहरीर देकर बताया गया कि जशोधरपुर कोटद्वार में स्थित फैक्ट्री हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मालिक द्वारा उनके मजदूरों का लगभग 7,35,000/- रुपये का वेतन न देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर गुमराह किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा करने हेतु टीम गठित करने के आदेश दिएl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य व कुशल सुरागरसी पतारसी कर शान मलिक उर्फ शान-ए-आजम पुत्र बूंदु मलिक, निवासी-1085 केला भट्टा, नियर देवी मंदिर, थाना-बजरिया, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मेरठ से गिरफ्तार किया गया हैl आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी राकेश चौहान, आरक्षी हाकम तोमर शामिल रहे l