अपना उत्तराखंड

Dehradun: ट्रेन से आयी बिहार की महिला 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, जीआरपी के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जीआरपी देहरादून मय पुलिस बल के ट्रेनों, स्टेशन पर सघन चैकिंग की गईं। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला दो बच्चियों के साथ आयी है जो गांजा लायी हैl सूचना पर जब प्लेटफार्म न. 3 पर यात्री बेंच पर बैठी महिला से पूछताछ की तो वह डर गयी।

उसके पिट्ठू बैग व पोटली के बारे में पूछा तो उसने बताया कि इसमें गांजा है। तत्काल क्षेत्राधिकारी डालनवाला आशीष भारद्वाज को फोन द्वारा सूचित किया गया व क्षेत्राधिकारी के आने पर उनके समक्ष पिट्ठू बैग व पोटली को खोल कर देखा गया तो उसमें गांजा मिला सूँघने से तीव्र गंध आ रही थी जिसका पिट्ठू बैग में वजन लगभग 5.99 किलोग्राम व पोटली में लगभग 04.03 किलोग्राम मिला। जिसकी बाजारी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है।

इस नशे की खेप के बारे में पूछा तो बताया कि मुजफ्फरपुर बिहार से यह ट्रेन चलती है मेरा गाँव भी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार गाँव मुस्तफा है। मैं वहीं से लायी हूं, मैं वहां 17 सितम्बर को राप्ती गंगा ट्रेन से गयी थी और आज आयी हूं। मुझे यह बिन्दाल पुल में सोनी नाम की महिला को देना है। मेरी झोपडी भी बिन्दालपुल में ही है मेरा पति बीमार है मेरे 5 बच्चे हैं। हम यहां लगभग 2 साल से रहते हैं मेरे पति भी देहरादून राजपुर से जेल गया था। महिला अनपढ है तथा साथ में 2 अनपढ बच्चियां जिनकी उम्र-13 व 11 साल है, जो बिन्दाल पुल में अभियुक्ता की पड़ोसी की बच्चियां हैं।

बच्चियों को उनकी माँ के सुपुर्द किया गया। महिला ने अपना नाम अनीता पत्नी विनोद शाहनी निवासी- बिहार उपरोक्त हाल बिन्दाल पुल बतायाl महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बताया गया कि अनीता अनपढ है अपने साथ अपने पडोसियों की बच्चियों को लेकर आयी जिससे नशीले पदार्थ की तस्करी का शक नहीं होताl

 

टीम का विवरण— 

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा -थाना जीआरपी देहरादून

उ0नि0 प्रवीना सिदोला -थाना जीआरपी देहरादून

हे0कानि0नरेन्द्र सिंह,थाना जीआरपी देहरादून

हे0कानि0 सुरेश मीणा, थाना जीआरपी देहरादून

हे0कानि0 अर्जुन सिंह, थाना जीआरपी देहरादून

हे0कानि0 मनीष धपोला, थाना जीआरपी देहरादून

म0हे0कानि0 संगीता पाल, थाना जीआरपी देहरादून

कानि0 हारुन अली, थाना जीआरपी देहरादून

म0कानि0 अनीता रावत, थाना जीआरपी देहरादून

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button