Uttarakhand:  नेपाल से आई दो बालिकाओं का सफल रेस्क्यू, परिजनों को सुरक्षित सौंपा

Spread the love

पिथौरागढ़। यह घटना पिथौरागढ़ पुलिस की उत्कृष्ट कार्रवाई का उदाहरण है, जिसमें उन्होंने नेपाल से आईं दो बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उनके परिजनों को सौंपा। पिथौरागढ़ पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को सूचना मिली कि दो बालिकाएं पिथौरागढ़ बाजार में भटक रही हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिकाओं से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वे नेपाल के दार्चुला जिले से आई हैं और भारत में काम की तलाश में थीं। बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के समक्ष पेश किया, जहाँ उनकी काउंसलिंग की गई।

इसके बाद, एएचटीयू टीम और कार्ड संस्था ने नेपाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर उनके परिवार का पता लगाया और बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द किया। यह कार्रवाई पुलिस और अन्य संगठनों के बीच सफल समन्वय का प्रतीक है, जिसमें बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

एएचटीयू टीम में एचसीपी तारा बोनाल, हे.का. दीपक सिंह खनका, का. निर्मल किशोर, का. रणवीर कम्बोज व कार्ड संस्था सचिव सुरेन्द्र आर्या शामिल रहे l

Exit mobile version