Uttarakhand: सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर 18 लाख धोखाधड़ी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

Spread the love

पिथौरागढ़। एसपी रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में एवं सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी/ धोखाधड़ी के अपराधियों पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

10 अप्रैल 2021 को पिथौरागढ़ के ग्राम उर्ग निवासी एक व्यक्ति ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति ने रवि शर्मा नाम से फोन करके सूचना दी की उनका सिम डाक्यूमेन्ट अपग्रेड किया जाना है । उक्त प्रक्रिया के दौरान उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से उनके खाते से सम्बन्धित जानकारी लेकर 18 लाख 11 हजार रूपये उनके खाते से निकाल लिये।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया थाl लेकिन आरोपी उक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था। कोर्ट से उसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय (प्रभारी सर्विलांस सैल) व उनकी टीम के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए, अथक प्रयासों से उक्त अभियुक्त को मैनवल व टैक्निकल इन्पुट्स के आधार पर ग्राम एवेन्यू, थाना टोलीगंज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया l

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. दिनेश चन्द्र सिंह (थानाध्यक्ष कनालीछीना), अपर उ.नि.नरेन्द्र पाठक (थाना गंगोलीहाट), का. संजीत कुमार, विजय रजवार के साथ ही सर्विलांस टीम के हे.का. हेम चन्द्र सिंह, का. कमल तुलेरा शामिल रहे हैं l

Exit mobile version