Haridwar: रामलीला पंडाल के बाहर हुए विवाद मामले मे पुलिस द्वारा 4 आरोपी दबोचे, 7 नाबालिकों को लिया संरक्षण मे, अन्य की तलाश जारी
पेरेंट्स को भी बच्चों की गतिविधियों पर देना चाहिए ध्यान: एसएसपी
हरिद्वार। खडखडी में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के दौरान बाहर सडक पर अनावश्यक रूप से आपस में गाली-गलौच एवं लडाई झगडाकर रहे थे जिस कारण रामलीला देख रहे लोगों में इनके झगडे के कारणं अफरा तफरी मच गयी जिसमें रामलीला देख रहे कुछ लोगों को भगदड़ के दौराने चोटे भी आये गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आकाश केसरी निवासी पुरोहित गली खड़खड़ी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 4 व्यस्क सहित कुल 11 युवकों को दबोचकर इनकेे विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है l
विवरण आरोपित-
अजय कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी-कुंज गली खडखडी हरिद्वार
सुधाशु पुनेठा पुत्र हीरा बल्लभ पुनेठा निवासी-मुखियागली निकट हनुमान मंदिर खडखडी हरिद्वार।
अमन धस्मान पुत्र श्री शशि प्रकाश निवासी-उपरोक्त
आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल क्षेत्री निवासी-गुसाई गली निकट होली चौक खडखडी हरिद्वारl