अपना उत्तराखंड

Roorkee: फाउंडेशन ट्रस्ट एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर की सड़कों में पड़े गड्ढों से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक

Spread the love

रुड़की। फाउंडेशन ट्रस्ट एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहर की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर गड्ढों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम प्रयास किया गया। लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे इन लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गड्ढों वाले स्थान पर स्लोगन व लाल झंडी लगाई।

प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी के द्वारा जन जागरूक अभियान के तहत शहर की सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों पर स्लोगन लिखकर प्रदेश सरकार को जागने का अभियान चलाया। विकास त्यागी ने कहा लंबे समय से नेहरू नगर, गांधीनगर के साथ ही अनेक जगह की सीवर लाइन के चेंबर बैठे हुए हैं, इतना ही नहीं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं l

जिनके कारण आए दिन बड़े हादसे घटित हो रहे हैं। सबसे बदहाल स्थिति तो चंद्रपुरी व डीएवी इंटर कॉलेज के सामने की रोड की हैl इस रोड पर डीएवी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता है। इसके साथ ही चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड चाव मंडी आदि में भी पड़े बड़े बड़े घढडे बड़े हादसों को न्योता दे रहे है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन पहले खानापूर्ति करते हुए विभाग ने सड़कों में मलवा भरा है लेकिन इन सड़कों पर अंधेरा होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख बंद करके बैठे हुए हैं। विकास त्यागी ने कहा आज इस जन जागरूक अभियान के तहत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सचेत करने का कार्य कर रहे हैंl उसके बावजूद यदि इन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम के एसडीओ प्रेम प्रकाश शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गयाl इस अवसर पर सौरभ त्यागी, हार्दिक, सुरेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, अनुज सिंह आदि उपस्थित रहेl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button