राष्ट्रीय

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने को लेकर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

रुड़कीl बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से महावीर इंटर नेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी ‘प्रयोग’ का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करते हुए सीबीआरआई के चीफ़ साययंटिस्ट डॉक्टर अतुल अग्रवाल व आईआईटी रुड़की के चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर आलोक पांडेय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
स्कूल के निदेशक शिव कुमार सैनी एवं सुशील सैनी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड का विशाल मैप, वाल्केनो, डैम, इन्फ़िनिटी वेल, टोल प्लाज़ा, ऑटमैटिक स्ट्रीट लाइट, आवर्तसारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, क्षेणीक्त्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररूप, खाद्य श्रृंखला, बोहर मॉडल, ऊर्जा संरक्षण, विभिन्न प्रकार के चतुर्भज मॉडल आदि प्रदर्शित किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्या नारायण व सभी टीचर्ज़ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व उनका होंसला बढ़ाया।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button