अपना उत्तराखंड
मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 20 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता।
रुड़की l ग्राम रामपुर निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 20 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। वहीं परिजनों ने उसकी काफी तलाश की है परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर निवासी नसीम अहमद ने रुड़की गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र फैसल कल रात लगभग 10:00 बजे से घर नहीं आया है। वही उनके द्वारा कल रात्रि और आज पूरा दिन उसकी काफी तलाश की गई परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसका उपचार रुड़की के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही उनके द्वारा रुड़की गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।