Uttarakhand: किच्छा पुलिस ने 161ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर किया गिरफ्तार, एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 2000 रुपये के ईनाम की घोषणा

Spread the love

ऊधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकार सितारगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा एक टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा ग्राम कुरिया में मिलक वाली रोड नहर के पास चैकिंग के दौरान एक स्पेलेंडर मोटेरसाइकिल यूपी 25 नंबर जिसका आगे का नंबर स्पष्ट नहीं होने व संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग के लिए रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल चालक भाग गया तथा उसके साथ के व्यक्ति कमल सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी बंजरिया पोस्ट सियाठेरी थाना शेरगढ़ जिला बरेली उम्र 28 वर्ष मौके पर पुलिस द्वारा भागते हुए पकड़ लिया गया जिसकी तलाशी ली तो कब्जे से 161 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही हैl पकड़े गए अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने पूछताछ में यह बताया कि यह स्मैक रूद्रपुर सप्लाई होनी थी तथा उसके द्वारा दो और लोगो का नाम भी बताया गया है जिससे वह यह स्मैक खरीद कर लाया था और जो एक मौके से भाग भी गया था।

बरामद माल का विवरण—
कुल 161 ग्राम स्मैक
एक मोबाइल फोन टेक्नो कंपनी
नगदी 4890 रुपये

पुलिस टीम मे
उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट
एचसी महेश, का. उमेश सिंह,
का.उमेद गिरी चौकी दरउ थाना किच्छा शामिल रहे l

Exit mobile version