Laksar: अवैध नशीली दवाओं के साथ एक को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

लक्सर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया गया है।

इसी को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में नियमित रुप से अवैध तस्करी/बिक्री हेतु सम्भावित स्थानो पर छापेमारी व निगरानी की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहकर थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान शहजाद नामक आरोपी को अवैध नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया।आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैl

नाम का आरोपी
शहजाद पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम नसीरपुर कला उर्फ दौडबसी थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

विवरण बरामदगी-
99 टेबलैट अल्पराज़ॉलम टेबलेट्स .5 एमजी (अल्परासेफ -05) ,
168 कैप्सूल डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल
14 शीशी कोडीकटस सिरप
मोटरसाइकिल यूके17टी-7869 स्पलैन्डर प्लस

पुलिस टीम-
उ.नि. नरेन्द्र सिह
हे.कांनि. अर्जुन सिंह
कांनि. गंगा सिह

Exit mobile version